खजौली. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अंचल अधिकारी विजय कुमार ने खजौली अंचल कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी बीएलओ, कोषांग एफएसटी, एसएसटी तथा चुनाव कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. सीओ ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करनी हैं. विशेष रूप से विकलांग मतदाताओं के लिए रेलिंग वाला रैप भी उपलब्ध कराया जाए. ताकि वह सहज मतदान कर सकें. इस प्रकार चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर पिछली बार कम मतदान हुआ था, वहां के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. ताकि इस बार अधिक से अधिक मतदान हो सके. बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, आशीष देव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

