बेनीपट्टी. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित आइबी भवन के सभागार में शुक्रवार की शाम 32, बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ भारत निर्वाचन आयोग की प्रेषक केके सुदामा राव एवं निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने बैठक की. इस दौरान सभी प्रत्याशियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि सभी शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव में भाग लेंगे. कोई भी किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेंगे. विना अनुमति वाहन, रैली, जूलूस, लाउडस्पीकर , चुनाव कार्यालय का संचालन नहीं करेंगे. इवीएम रैण्डमाइजेशन के दिन अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे. सोशल मीडिया पर बिना स्वीकृति कराये कोई भी कन्टेंट नहीं डालेंगे. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम लगातार सोशल मीडिया और रैली तथा सभा पर नजर रखे हुए है. इसलिए सभी को आदर्श आचार संहिता के दायरे मे रह कर ही चुनाव प्रचार करना है. किसी भी जाति धर्म के भावनाओं को आहत करने वाली कोई भी कृत्य किन्ही के द्वारा नहीं किया जायेगा. उन्होंने चुनाव खर्च का संपूर्ण ब्यौरा दिए गये पंजी में विधिवत संधारण करने का निर्देश दिया. प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि किन्हीं को अगर कोई समस्या होती है तो वह मधुबनी स्थित निरीक्षण भवन में मुझ से अपराह्न 3 से 5 के बीच मिल सकते हैं अथवा मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं एसडीओ ने उपस्थित सभी अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को बताया कि सभी यह ध्यान रखेंगे कि चुनाव के दिन केवल दो पोलिंग एजेंट ही बनायेंगे, ताकि एक के जाने बाद दूसरा मतदान केंद्र पर बैठ सके. एक साथ एक ही अभ्यर्थी का दो पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र पर नहीं रहेंगे. बैठक में सभी अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा निर्वाचन मुख्य कोषांग के कर्मी ललित कुमार ठाकुर भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

