20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News. विद्यालय में लकड़ी के चूल्हे पर नहीं बनाया जाए एमडीएम का खाना

डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि सभी केजीबी विद्यालयों में अगली बैठक से पूर्व शत-प्रतिशत बालिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.

Madhubani News. मधुबनी. समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि सभी केजीबी विद्यालयों में अगली बैठक से पूर्व शत-प्रतिशत बालिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अन्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाने की स्थिति में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड अन्तर्गत शत-प्रतिशत निरीक्षण करना सुनिश्चित करें. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि किसी भी विद्यालय में एमडीएम का भोजन लकड़ी के चूल्हे पर नहीं बनाया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष रूप से फोकस करें. हमारे बच्चे हमरा कल हैं. इसलिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बीईओ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण रिपोर्ट ई शिक्षा कोष एप पर अपलोड करें. उन्होंने निर्देश दिया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शौचालय की स्थिति, पोशाक, छात्रवृति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, पठन-पाठन में गुणवत्ता सहित सभी मामलों का अनुश्रवण किया जाए. बुधवारी एवं शिक्षा विभाग की नियमित निरीक्षण में अनियमितता एवं कमी पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए. सभी मदों में लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन शामिल करते हुए प्रस्तुत किया जाए. साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उचित सिस्टम बनाया जाए. डीएम ने निर्देश दिया कि अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए जाने से के क्रम में न केवल कमियों की तलाश की जाए बल्कि उन समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएं. ताकि निरीक्षण को प्रभावी बनाते हुए सकारात्मक परिणाम हासिल किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं रहना चाहिए. विद्यालय शिक्षा समिति का गठन न होना या रसोई गैस की अनुपलब्धता जैसे कारण स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत विद्यालयों में एपीजी से भोजन बनाना सुनिश्चित करें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel