मधुबनी. इंटर व मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा शनिवार को दो पाली में आयोजित हुई. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की गयी. प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम दिया गया. जिसमें प्रश्नपत्र पढ़ने व उत्तर लिखने की योजना बनाने की अनुमति थी. मिली जानकारी के अनुसार इंटर की शनिवार को पहली पाली में कंप्यूटर साइंस , जबकि दूसरी पाली में हिंदी उर्दू मैथिली व संस्कृत की परीक्षा ली गयी. शनिवार को मैट्रिक के छात्रों की प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय के अंतर्गत उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सस्कृत, मैथिली की परीक्षा हुई, जबकि द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय के अंतर्गत व्यावसायिक ट्रेड की परीक्षा हुई. उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय मलमल के प्रधानाध्यापिका सुभद्रा यादव ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई. मौके पर शिक्षक चंद्र कुमारी, सोनी कुमारी, शिव कुमार चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, सतीश कुमार झा, रोशन कुमार, मुकेश कुमार मंडल, सुरेश साफी, अमर कुमार, अभिनंदन, विवेकानंद, यशपाल पासवान, प्रदीप, अमित, नंदलाल, ओम प्रकाश मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

