मधुबनी.
छठ पर्व के लिए बिजली विभाग शहर के सभी छठ घाटों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कनीय अभियंता अनिल कुसुम के नेतृत्व में मानव बल को लगाया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि छठ घाटों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी हाल में बिजली के पोल व स्ट्रीट तार से दूरी बनाकर रखना है. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मधुबनी के निर्देश के आलोक में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मधुबनी शहरी क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए प्रशाखा स्तर पर कर्मचारी व मानव बलों की प्रतिनियुक्ति 27 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक की गयी है.शहर का प्रमुख छठ घाटों पर मिस्त्री प्रतिनियुक्त
गंगा सागर पोखर, मुरली मनोहर पोखर, सूड़ी स्कूल पोखर, आरके कॉलेज पोखर, गुड्डी गाछी पोखर, नगर निगम पोखर, कदम चौक पोखर, गंगा सागर पोखर, पुलिस लाइन काली मंदिर पोखर छठ घाट, महादेव मंदिर पोखर, नोनियां टोली पोखर, संकट मोचन मंदिर पोखर सहित अन्य छठ घाटों पर विभाग ने मिस्त्री को देखरेख के लिए लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को निर्देश दिया है कि छठ घाट-स्थल पर संध्या व सुबह अर्घ अर्पण के समय सभी अपने प्रतिनियुक्ति विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुए पर्व की समाप्ति तक उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

