बेनीपट्टी . नगर पंचायत मुख्यालय के विद्यापति चौक के किराना व्यवसायी दिलीप साह की सकुशल बरामदगी की मांग के समर्थन में शुक्रवार को बेनीपट्टी मुख्यालय बाजार बंद रहा. अधिकांश दूकानों में ताले लटके दिखे. व्यवसायी संगठन के आहूत पर बाजार बंदी के दौरान आक्रोशित व्यवसायियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित व्यवसायी प्रशासन से लापता व्यवसायी शीघ्र ही और सकुशल बरामद करने की मांग कर रहे थे. मौके पर सभी व्यवसायियों ने एक समूह में अंबेडकर चौक से लोहिया चौक तक का भ्रमण कर विरोध जताया. जल्द से जल्द लापता व्यवसायी को बरामद किये जाने की मांग दोहराई. आक्रोशित व्यवसायियों का कहना है कि किराना व्यवसायी दिलीप साह के लापता होने के 5 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक कोई सुराग पाने में सफल नही हो सकी है. बंदी के कारण लोगों को खाने पीने सहित अन्य सामग्री खरीददारी में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस प्रशासन लापता किराना व्यवसायी की बरामदगी का प्रयास लगातार जारी है. मौके पर दिनेश महथा, प्रो. लक्ष्मी प्रसाद साह, गुलाब साह, सुरेश राउत, संतोष साह, शंभुनाथ साह, ललन साह, जय सुंदर मिश्र, शंभु साह, हीरा लाल साह सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है