बेनीपट्टी.
शिवनगर स्थित गांडिश्वरनाथ महादेव मंदिर, बर्री स्थित वाणेश्वरनाथ महादेव मंदिर ब्रह्मपुरा स्थित हरिहरनाथ महादेव मंदिर व गैबीपुर स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भांग, मधु, धतूरा, शनि, बेलपत्र, फूल, अक्षत, गंगाजल व विल्लव पत्र चढ़ाये. भगवान भोलेनाथ से मनोवांछित कामना की. भक्तों ने विभिन्न शिवालयों में स्थापित शिवलिंगों पर दुग्धाभिषेक भी किया. चारों पहर का बारी-बारी से श्रृंगार व पूजन समारोह किये जाने का सिलसिला पूरी रात चलता रहा. दूसरी ओर कई शिवालय परिसर में शिव पार्वती विवाहोत्सव समारोह का लुत्फ उठाया. नेपाल से आये हजारों श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर श्रृंगार से सजे देवाधिदेव महादेव के दिव्य स्वरूप का दीदार किया. कई जगहों पर भूत बेतालों के रूप धारण किये शिव बारात शोभा यात्रा तो कई जगहों पर सैंकड़ों कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा भी निकाली. इस दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस अधिकारी व कर्मी जुटे रहे.रामपट्टी.
राजनगर प्रखंड के रामपट्टी सहित शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर लोगों ने जलाभिषेक किया. क्षेत्र के शीला नाथ महादेव मंदिर सिमरी और भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर भगवतीपुर में दस हजार से अधिक श्रद्धालु ने पूजा अर्चना की. सभी जगह समिति सदस्यों ने सुरक्षा व पूजन के लिए बेहतर इंतजाम किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है