15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सीएस ने स्वास्थ्य कर्मी को स्थानांतरित करने का इडी को लिखा पत्र

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंडौल के स्वास्थ्य प्रशिक्षक नीरज कुमार को किसी दूसरे जिलों में स्थानांतरित करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने इडी को पत्र लिखा है.

Madhubani News : मधुबनी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंडौल के स्वास्थ्य प्रशिक्षक नीरज कुमार को किसी दूसरे जिलों में स्थानांतरित करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने इडी को पत्र लिखा है. सिविल सर्जन ने कहा है कि दिसंबर माह में डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूनिसेफ के एसएमसी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल के स्वास्थ्य प्रशिक्षक नीरज कुमार, जो नियमित टीकाकरण के नोडल पर्सन हैं, कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. साथ ही अपनी मर्जी से एएनएम को अवकाश दे देते हैं. इस संबंध में डीएम ने सिविल सर्जन को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश के आलोक में सीएस ने जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. जीएम ठाकुर एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह को मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. जांच दल ने सिविल सर्जन को संयुक्त जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया. जांच दल द्वारा नवंबर एवं दिसंबर 2025 का प्रतिरक्षण पंजी की जांच की गई. इसमें 19 नवंबर से 26 दिसंबर 2025 तक की निर्धारित टीकाकरण दिवसों में निर्धारित सत्र से कम सत्रों पर टीकाकरण कार्य किया गया. जांच दल ने प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित सत्र से से कम सत्र आयोजित होने से स्पष्ट है कि श्री कुमार द्वारा कार्य में मनमानी एवं लापरवाही की गई है. जिसके कारण एएनएम अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थी. जांच दल के समक्ष नीरज कुमार ने कहा कि वर्ष 2008 से सितंबर 2012 एवं जनवरी 2017 से अब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडौल से स्वास्थ्य प्रशिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. जांच अधिकारी द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन के आलोक में सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने ईडी को नीरज कुमार स्वास्थ्य प्रशिक्षक पंडौल को अन्य जिले में स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel