मधुबनी. लखनौर प्रखंड में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जीविका दीदियों और विकास मित्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. मतदाता जागरूकता के क्रम में रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. जिसमें स्वच्छ और निर्भीक मतदान से संबंधित संदेश उकेरे गए. साथ ही उपस्थित लोगों को स्वच्छ मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गयी. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में चलाए जा रहे स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित किया गया. जिसका उद्देश्य हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है. जीविका दीदी ने घर घर जाकर प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मतदान करने के लिए प्रेरित कर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

