10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : छठ पूजा में बंगाल का केला, केरल का नरियल व कश्मीरी सेब से सजेगा सूप व डगरा

लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय छठ पर्व के लिए बाजार में चहल- पहल बढ़ गयी है.

मधुबनी.

लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय छठ पर्व के लिए बाजार में चहल- पहल बढ़ गयी है. छठ पर्व की तैयारी से लोगों के घरों में खुशी का माहौल है. शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र का बाजार छठ पूजा की सामग्री से सज गयी है. जगह-जगह छठ पूजा के लिए केला, नारियल, फल, बांस की टोकरी, कपड़े, लहठी खरीदने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. छठ पूजा के लिए बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बाजारों में मांग के अनुरूप केला और नारियल उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले साल की तुलना में इसकी कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं आया है.

साड़ी व लहठी की खरीदारी में जुटी महिलाएं

छठ पर्व पर महिलाएं नई साड़ी व लहठी पहनने की प्राचीन परंपरा का आज भी निर्वहन कर रही है. परंपरा निर्वहन के लिए लहठी व साड़ी के दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिख रही है. नए डिजाइन की आकर्षक साड़ी व लहठी की मांग है. झड़ी लाल अनुठा लाल साड़ी शोरूम के प्रोपराइटर मनीष प्रसाद व दीपा चूड़ी केंद्र के प्रोपराइटर नागेंद्र राउत ने कहा है कि महिलाओं में लहठी, चूड़ी व साड़ी खरीदने को लेकर काफी उत्साह है.

अन्य प्रांत से भी आ रहा है केला व नारियल

छठ पर्व के अवसर पर देश के अन्य प्रदेशों से केले की सप्लाई हो रही है. शहर के बाटा चौक के समीप समीप मामा केला गद्दी के प्रोपराइटर मनोज कुमार साह ने कहा कि इस बार अधिकांश केला बंगाल से आ रहा है. जबकि अपने प्रदेश के नवगछिया, पूर्णिया, किशनगंज का केला आ रहा है. मांग के अनुरूप केला उपलब्ध किया जा रहा है. छोटे-बड़े वाहनों से केला मंगाया जा रहा है. अनुमान के अनुसार जिले में 1000 ट्रक से अधिक केले की खपत छठ पर्व में होगी. केला 200 से लेकर 500 रुपये तक बिक रहे हैं. 50 रुये दर्जन केला मिल रहा है. इस बार केले की फसल कम हुई है. वहीं दूसरी ओर कोल्ड स्टोरेज में केला रखने के कारण भी दाम में बढ़ोतरी हुई है. उमेश फल भंडार के प्रोपराइटर उमेश साह ने बताया कि इस बार फलों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं है. मांग के अनुरूप स्टॉक किया गया है. फल की क्वालिटी भी इस बार बेहतर है.

20 ट्रक से अधिक नारियल बिकने का है अनुमान

छठ पूजा में नारियल का विशेष महत्व होता है. पिछले वर्ष की तुलना में नारियल के दामों में वृद्धि हुई है. इस बार नारियल खुदरा में 50 से लेकर 60 रुपये बिक रहा है. नारियल के थोक व्यवसायी ने बताया कि जिले में 20 ट्रक से अधिक नारियल की खपत होती है. इस बार असम से नारियल की सप्लाई नहीं हुई है. केरल और कर्नाटक के नारियल बाजार में उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel