सकरी. चोरों ने पंडौल प्रखंड क्षेत्र के कैटोला गांव में शनिवार की देर रात दो घरों में चोरी की. कैटोला निवासी राम बिलास दास व बाबू साहब ठाकुर के घर में रात करीब 12:30 बजे चोरों ने धावा बोला. गृहस्वामी शनिवार की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक कीर्तन-भजन में व्यस्त थे. रात में घर पहुंचने के बाद भोजन कर सो गए. इसी दौरान चोर चहारदीवारी फांदकर सभी दरवाजों को बाहर से हैंडल लगाकर बंद कर दिया. गृहस्वामी राम बिलास दास के घर से करीब 6 भरी सोना-चांदी के जेवरात व नगद 40 हजार रुपये चोरी का मामला बताया गया है. जबकि कैटोला गांव निवासी बाबू साहब ठाकुर के घर से करीब 4 लाख मूल्य के जेवरात एवं नकद 75 हजार रुपये चोरी कर लिया हैं. चोरी की घटना के क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए चोर को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

