13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बी कॉम चतुर्थ सेमेस्टर का आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू

भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका के वाणिज्य विभाग की ओर से सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत बी कॉम चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र: 2023-2027) की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 2025 के तहत विषय-प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

रहिका. भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका के वाणिज्य विभाग की ओर से सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत बी कॉम चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र: 2023-2027) की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 2025 के तहत विषय-प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ व अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आरती प्रसाद ने की. प्रधानाचार्या डॉ आरती प्रसाद ने कहा कि “विषय-प्रस्तुति विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति-क्षमता विकसित करने का एक उत्कृष्ट माध्यम है. वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी जिस गंभीरता और परिश्रम से अपनी प्रस्तुति दिए, वह महाविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता को प्रमाणित करता है. उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. छात्र-छात्राओं ने वाणिज्य विषयों से संबंधित विभिन्न टॉपिक्स पर अपनी प्रस्तुति दी. जिसमें उनकी विश्लेषणात्मक क्षमता, विषय-दृष्टि और प्रस्तुति कौशल स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ. मंच संचालन वाणिज्य संकाय के शिक्षक डॉ पप्पू कुमार पासवान ने किया. विभागाध्यक्ष बच्चा कुमार रजक ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा और भविष्य की चुनौतियों के प्रति सजग रहने की सलाह दी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक डॉ कुमार वैभव, डॉ संतोष कुमार, डॉ सुषमा कुमारी सिंह, डॉ आदिती भारती, डॉ श्याम कुमार साफी,डॉ अरूण कुमार, डॉ संजीव कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel