मधुबनी.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ स्नान के लिए यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा व भीड़ प्रबंधन के लिए मंगलवार को मधुबनी व जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि मधुबनी व जयनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहराव के लिए रेलवे की ओर से 5 हजार स्क्वायर फीट में होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है. इन क्षेत्रों में यात्रियों को पानी, मोबाइल टिकटिंग, मेडिकल सहायता एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. सिर्फ टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी. सुरक्षा व निगरानी के लिए आरपीएफ, जीआरपी एवं नगर थाने की पुलिस को विशेष रूप से तैनात किया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अवांछित गतिविधि को रोका जा सके. प्रत्येक कोच के सामने पुलिस जवान के साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. इसके अलावे एसडीआरएफ टीम को भी तैनात किया जाएगा. स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. फुट ओवर ब्रिज, प्रवेश व निकास बिंदुओं पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.यात्रियों के सुचारू आवागमन के लिए दिशा-निर्देश
होम प्लेटफॉर्म से विशेष ट्रेनों का प्रस्थान सुनिश्चित कर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है. होल्डिंग एरिया से प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की आवाजाही स्थानीय पुलिस की निगरानी में होगी. मंडल के सभी स्टेशनों पर गहन टिकट जांच की जा रही है. ताकि केवल वैध टिकट धारी यात्री ही मुख्य स्टेशन पर प्रवेश कर सके. विशेष ट्रेनों के प्रस्थान के 30 मिनट बाद अन्य नियमित ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा. ताकि स्टेशन पर भीड़ को कम किया जा सके. यह विशेष भीड़ नियंत्रण व्यवस्था 27 फरवरी तक प्रभावी रहेगा. समस्तीपुर मंडल एवं जिला प्रशासन रेलवे यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे प्रशासन की ओर से किये गये विशेष प्रबंध का पालन करें व अपनी यात्रा सुगम बनाएं. इस अवसर पर डीएम ने वाणिज्य अधीक्षक ललन कुमार को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया. जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं रेलवे के वरीय अधिकारियों को जोड़ने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी विपरीत परिस्थितियों में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके. निरीक्षण में डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र प्रसाद, एसडीओ अश्विनी कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार, डीएसपी लाइन, डीपीआरओ परिमल कुमार, रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक लखन कुमार राय, भवेश झा सहित दर्जनों की संख्या में जिला प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

