बिस्फी. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना से आई टीम ने विद्यापति स्मारक भवन, विद्यापति जन्मस्थली बिस्फी डीह का निरीक्षण किया. वर्तमान में करीब 20 करोड़ की लागत से विद्यापति की जन्मस्थली का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने संवेदक को काम में तेजी लाने, गुणवत्ता पूर्ण काम करने तथा कार्यस्थल पर सौंदर्यीकरण से संबंधित बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सहायक कार्यपालक अभियंता संजय कुमार को विद्यापति भूमि की खाली स्थान की चहारदीवारी का निर्माण अभिलंब शुरू करने के निर्देश भी दिए. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पर्यटन विभाग सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है. यह एक ऐतिहासिक और अमूल्य धरोहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

