Madhubani News : फुलपरास. संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने रविवार को नगर पंचायत के मुरली स्थित फौदार तेतर प्रसाद जनता संस्कृत उच्च विद्यालय मुरली के संस्थापक तेतर प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष को विद्यालय परिवार की ओर से फूल माल व पाग से सम्मानित किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि तेतर प्रसाद यादव जीवनभर संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य किया. उनका योगदान केवल इस विद्यालय तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने पूरे क्षेत्र में संस्कृत शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया. उनके द्वारा किया गया कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा. आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा. उन्होंने बताया कि संस्कृत विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संस्कृत केवल धार्मिक भाषा नहीं, बल्कि विज्ञान, योग, आयुर्वेद और दर्शन जैसी विधाओं से जुड़ी वैश्विक भाषा बन चुकी है. अध्यक्षता शिवकुमार मिश्र व संचालन विद्यानंद शास्त्री ने किया. मौके पर रामसुंदर यादव, कृष्ण कुमार सिंह यादव, रंजीत कुमार, वार्ड पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, बैजू साफी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

