मधुबनी. मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के सभी मुख्य पार्टी के प्रत्याशियों के साथ आरओ चंदन कुमार झा, जेनरल ऑब्जर्बर निशांत जैन, पुलिस ऑब्जर्बर बाबूलाल मीणा ने बैठक की. बैठक में प्रत्याशियों को जरूरी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आचार-संहिता का पूरी तरह पालन किया जाए. सभी प्रत्याशी अपने प्रचार गाड़ी, सभा स्थल सहित अन्य तरह का परमिशन पहले ही सिंगल विंडो से ले लें. पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रत्याशी खुद व उनके प्रतिनिधि परमिशन ले लेंगे. सभी अभ्यर्थियों को आय व्यय का लेखा जोखा पंजी में दर्ज करते रहना है. साथ ही समय-समय पर ऑब्जर्बर से जांच कराते रहना है. उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को पहले ही सभी बूथों पर पोलिंग एजेंट एवं मतगणना एजेंट नियुक्त करना है. सभी अभ्यर्थियों को इस बात को ध्यान रखने पर बल दिया गया कि कहीं से किसी तरह की आचार-संहिता का उल्लंघन का मामला नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

