बिस्फी. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए शनिवार को सामान्य प्रेक्षक श्रीमती आर ललिता ने प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी सुमन प्रसाद साह की उपस्थिति में की. प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत एवं आवश्यक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 9 और 183 एवं 184 के साथ ही बलहा पंचायत, सादुल्लाहपुर, रघौली, सिंगिया पश्चिम के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा भवन, पेयजल, बिजली, शौचालय, रैप, सड़क आदि के संबंध मे विस्तार से जानकारी एकत्रित की. निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सेक्टर ऑफिसर से बूथो के संबंध में जानकारी हासिल की. 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भय मुक्त रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए. मौके पर बीडीओ वसंत कुमार सिंह., थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, मिथिलेश कुमार कामत, सुधीर कुमार मंडल के साथ स्थानीय बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

