जयनगर. बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व प्लस टू उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में पुलिस व पब्लिक के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच हुआ. मौके पर जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल ने मैच में भाग लिया. यह स्पर्धा पुलिस इलेवन और पब्लिक इलेवन के बीच हुआ. पुलिस इलेवन टीम की ओर से टीम के कप्तान डीएसपी विप्लव कुमार और पब्लिक इलेवन टीम के कप्तान पवन कुमार सिंह के बीच टॉस कराया गया. टॉस पुलिस इलेवन की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पुलिस इलेवन की टीम निर्धारित 8 ओवर में 9 विकेट खोकर 43 रन बनाया. पब्लिक इलेवन की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी मात्र तीन 3 ओवर में ही मैच को बिना विकेट खोये फ्रेंडली मैच 10 विकेट से जीत लिया. पब्लिक इलेवन के कप्तान पवन कुमार सिंह समेत खिलाड़ियों को डीएसपी विप्लव कुमार, जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, प्रीति भारती समेत पुलिस पदाधिकारियों ने विजेता कप देकर सम्मानित किया. डीएसपी ने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस सप्ताह के तहत पुलिस पब्लिक के बीच फ्रेंडली को लेकर आयोजित की गई है. छात्रों के बीच भाषण, पेंटिंग समेत अन्य प्रतियोगिता और आम जनों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

