20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काली पट्टी बांधकर अदा की जुमे की नवाज

प्रखंड क्षेत्र के परसौनी, औसी, बिस्फी, कठैला, नरसाम, तिसी, बांका, रथौस, उसराही, रघेपुरा, भैरवा सहित दो दर्जन से अधिक मस्जिदों में शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे की नवाज अदा की गई.

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के परसौनी, औसी, बिस्फी, कठैला, नरसाम, तिसी, बांका, रथौस, उसराही, रघेपुरा, भैरवा सहित दो दर्जन से अधिक मस्जिदों में शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे की नवाज अदा की गई. वहीं वक्फ़ तरमीमी बिल के खिलाफ शुक्रवार को रमजान उल मुबारक के आखिरी जुमा के रोज सारे मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर मस्जिदों में नमाज अदा की. प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में लगभग यह देखने को मिला. माह ए रमजान अब अंतिम चरण में है. इसके बाद ईद का जश्न 31 मार्च को मनाया जाएगा. इसको लेकर सिमरी, औसी, भैरवा, नूरचक, मिल्लत चौक सहित कई बाजारों में भीड़ भी देखी गई. युवाओं में खास उत्साह देखा जा रहा है. सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. रहमत आलम, मो. नूर आलम, आरिफ जिलानी अंबर, मो. साबिर, मो. चांद, मो. नुरुल्लाह अंसारी, मो. इफ्तेखार जिलानी, मो. आले, मो. कलीमुद्दीन शम्स, मो. मुन्ना ने कहा कि रमजान इंसान को संयम और अनुशासन सिखाता है. यह महीना खुदा की राह में खुद को समर्पित करने का प्रतीक है. यह सिर्फ रहमतों और बरकतों का वक्त नहीं बल्कि पूरी मानवता को प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel