बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के राजस्व ग्रामों में शिविर आयोजित कर किसान निबंधन आइडी कार्ड बनाया जा रहा है. कृषि योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार का अनुदान बहुत ही सहजता से किसान निबंधन कार्ड से मिल सकेगा. फार्मर रजिस्ट्री आइडी वैसे किसानों का सबसे पहले बनेगा जिसके नाम से जमाबंदी रिकॉर्ड दर्ज है, हालांकि बहुत से किसानों को संयुक्त जमाबंदी रिकॉर्ड बना हुआ है. इसके लिए राजस्व विभाग संयुक्त जमाबंदी रिकॉर्ड के अनुसार बराबर हिस्सों में जमीन का रकबा फॉर्म रजिस्ट्री आइडी बनाने में दर्ज करेंगे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो. नौशाद अहमद, नोडल पदाधिकारी कृषि समन्वयक मो. जुबेर अहमद ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आइडी कार्ड बन जाने से सबसे पहले वैसे किसानों को अनुदान योजना का लाभ मिलेगा. ऐसे में किसान का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का केवाइसी स्वत: हो जाएगा. फसल बीमा व फसल सहायता लाभ, बीज, कृषि यंत्र, अनुदान, सिंचाई अनुदान एवं किसान क्रेडिट कार्ड तथा बैंकों से कर्ज प्राप्त प्राप्त करने में मदद मिलेगी. किसान दिलीप कुमार ने बताया कि सरकार भूमि सर्वे का काम शुरू किया है. इस तरह फार्मर रजिस्ट्री आइडी कार्ड बनाने की शुरुआत की है. दोनों कार्य राजस्व कर्मचारी ही करेंगे, लेकिन कर्मचारी पंचायत में उपस्थिति कम रहते हैं. इस कारण फार्मर रजिस्ट्री आइडी व भूमि सर्वे से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है