बिस्फी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वेक्षण किये गये 25 हजार से अधिक परिवारों का सत्यापन जल्द किया जाएगा. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है. सत्यापन रुका था. अब इसमें तेजी आ गयी है. सत्यापन के बाद ही लाभुकों की फाइनल सूची तैयार की जाएगी. आवास योजना के तहत प्रखंड में घर-घर सर्वे के बाद पचीस हजार से अधिक की सूची बनाई गई थी. इसमें कुछ ऐसे परिवार है जिन्होंने स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज किया था. सत्यापन कार्य के लिए पंचायत प्रखंड और जिला स्तर पर अलग-अलग समितियां बनाई जाएगी. सर्वेक्षण में जो कर्मी लगाए गए थे, उन्हें सत्यापन कार्य में किसी दूसरे क्षेत्र में लगाया जाएगा. सत्यापन कार्य की रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को देंगे. इस रिपोर्ट के सत्यापन के लिए के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर समिति बनाई जाएगी. गठित समिति सूची का सत्यापन करेगी. सत्यापन का कार्य पूरा कर लेने के बाद अंतिम सूची बनाई जाएगी. इस इसके बाद इस सूची को आम सभा की बैठक में अनुमोदित किया जाएगा. इसके बाद ही यह सूची फाइनल की जाएगी. वहीं, विभाग ने सरकारी कर्मचारी को 15 हजार से अधिक महीना कमाने वाले, आयकर देने वाले अथवा व्यवसाय करने वाले परिवार को योग्य नहीं माने जाएंगे. वहीं मनरेगा द्वारा जॉब कार्ड का सत्यापन तेज गति से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

