बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म की खुशी में शुक्रवार को जुलूस ए मोहम्मदी निकाला. और अपनी खुशियों का इजहार किया. कछरा, समदा, पाली, मेघवन, नजरा, बसैठ, बेहटा, बेनीपट्टी, लदौत, महमदपुर, हरदिया टोल, कटैया, अंधरी, दामोदरपुर व बेनीपट्टी के मुस्लिम मोहल्ले के लोगों ने जुलुश ए मोहम्मदी में अपनी-अपनी भगदारी निभाते हुए मोहम्मदी का मिलान किया. इस में बच्चे, युवा और वृद्ध सभी उम्र के लोग शामिल थे. मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन रात भर जगकर अल्लाह की इबादत करते हैं और हजरत मोहम्मद के पाक वचनों को पढ़कर उन्हें याद करते हैं. वहीं, शिया मुसलमान मोहम्मद को अपना उत्तराधिकारी मानते हैं. हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को इद-ए-मिलाद-उन-नबी के नाम से मनाया जाता है. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बेनीपट्टी और अरेर थाना पुलिस कड़ी चौकसी बरतती नजर आयी और कई जगहों पर तो जुलूस ए मोहम्मदी के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी चलते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

