21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सातवें दिन मुकाबला रोमांचक

जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सातवे दिन 19 वी मैच होटल डीजी मधुबनी और वाईएफसी जयनगर, क्रिब्स हॉस्पीटल मधुबनी और जेबीएफसी बरही के बीच खेला गया

मधुबनी. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आरके कॉलेज मधुबनी फुटबॉल ग्राउंड पर जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सातवे दिन 19 वी मैच होटल डीजी मधुबनी और वाईएफसी जयनगर, क्रिब्स हॉस्पीटल मधुबनी और जेबीएफसी बरही के बीच खेला गया. मैच में बरही की टीम विजय हुई. दूसरे मैच में रेमण्ड्स मधुबनी और आजाद क्लब भौआड़ा, शिव शक्ति हीरो मधुबनी आर एफसी रामपट्टी के बीच खेला गया. उसमें मैच के प्रथम हाफ में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. मध्यांतर के बाद खेल के 48 वें फिट में रामपट्टी की टीम ने एक गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी. तीसरा मैच अमित मोबाइल मधुबनी के एफ सी कपिलेश्वर और एस आर एडमरटाइजिंग मधुबनी वाइएफसी बाबूबरही के बीच खेला गया. मैच के 25 वे मिनट में कपिलेश्वर को एक कार्नर मिला. जिसे डायरेक्ट गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. मध्यांतर के बाद 35 वें मिनट में जर्सी न. 11 ने दूसरा गोल एवं 40 वें मिनट में फिर तीसरा गोल जर्सी न. 11 ने ही किया. तीन गोल से बढ़त ले लिया. फिर कपिलेश्वर ने एक गोल और करके 4 – 0 की बढ़त ले ली. मैच के निर्णायक बिहार रेफरी दिनेश कुमार सुमन , सुरेश कुमार राम और राकेश कुमार ”””” विक्की ”””” थे. शनिवार को प्रथम मैच महादेव साह अमरनाथ ज्वेलर्स राजनगर एस एफ सी सिमरी और विजय ट्रेडर्स मधुबनी बी एफ सी कैथाही, दूसरा मैच पोल स्टार स्कूल मधुबली, टाउन क्लब जयनगर और संदीप यूनिवर्सिटी सिजौल, बी एफ सी कुआढ छपरारी एवं तीसरा मैच मिथिलांचल स्पोर्ट्स फांउडेशन मधुबनी यंग्स और महारणी हॉण्डा मधुबनी के एफ सी सुक्की के बीच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel