मधुबनी. 11 नवंबर को जिले में होने वाले विधान सभा चुनाव में 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम कमिशनिंग स्थल का चयन किया गया है. हरलाखी एवं बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का कमिशनिंग स्थल कालिदास विद्यापीठ साइंस कॉलेज उच्चैठ बेनीपट्टी है. खजौली विधानसभा क्षेत्र का प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर, बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र का आरएन कॉलेज पंडौल, बिस्फी विधानसभा क्षेत्र का वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय मधुबनी, मधुबनी विधानसभा क्षेत्र का कामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल, राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का आरएन कॉलेज पंडौल, झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का केजरीवाल प्लस टू उच्च विद्यालय झंझारपुर, फुलपरास एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र का श्री कृष्णा यादव प्लस टू उच्च विद्यालय सिसवा बरही फुलपरास है. 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक ईवीएम संबंधित बज्रगृह से निकालकर डिस्पैच सेंटर पर डिस्पैच किया जाएगा. कमिशनिंग के लिए 31 अक्टूबर को अभियंताओं द्वारा जिले में रिपोर्ट करने का कार्य किया जाएगा. अभियंताओं के योगदान देने के बाद 3 नवंबर से संबंधित विधानसभा के लिए निर्धारित डिस्पैच सेंटर पर कमिशनिंग का कार्य किया जाना संभावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

