15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 28 जनवरी 2 तक मनाया जाएगा भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा

जिला भूकंप की दृष्टि से जोन 6 के अंतर्गत आता है. जो भूकंप के प्रति अत्यंत संवेदनशील श्रेणी है.

Madhubani News : मधुबनी. जिला भूकंप की दृष्टि से जोन 6 के अंतर्गत आता है. जो भूकंप के प्रति अत्यंत संवेदनशील श्रेणी है. भूकंप एक आकस्मिक रूप से होने वाली प्राकृतिक आपदा है, जिसमें व्यापक स्तर पर संरचनात्मक, पर्यावरण व जानमाल की क्षति होती है. भूकंप से निपटने के प्रमुख उपायों में भूकंप रोधी भवन, अर्थक्वेक रिस्पांस, भूकंप के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के प्रति प्रशिक्षित होना व जागरूकता शामिल है. इसी दृष्टिकोण से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा 15 से 28 जनवरी तक मनाया जा रहा है. डीएम आनंद शर्मा ने गुरुवार को पंडौल स्थित खेल मैदान में भूकंप से सुरक्षा के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एलईडी युक्त जागरूकता वाहन जिले के सभी अंचलों में जाकर भूकंप के झटके महसूस होने पर क्या करना है क्या नहीं करना है की विस्तृत जानकारी वीडियो प्रदर्शित कर दिया जायेगा. भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान विविध जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश भी दिया. भूकंप से सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ एवं आपदा मित्र की टीम द्वारा विद्यालयों की छात्र-छात्राओं के जागरुक कर रहे हैं. मॉकड्रिल कार्यक्रम में पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अभियंताओं, शिक्षकों, भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं, राजमिस्त्रियों, युवा स्वयंसेवकों व अन्यके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विद्यार्थियों को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा. आमजन को भूकंप सुरक्षा के प्रति संवेदनशील व सजग बनाने के लिए शिक्षकों, जीविका दीदियों एवं आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं के माध्यम से भूकंप सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए जाएंगे. जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स व फ्लैक्स के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी भूकंप से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel