22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : बाल विवाह, दहेज प्रथा ने समाज में महिलाओं को किया कमजोर : डीएम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला भर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया.

मधुबनी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला भर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों ने महिला के सशक्तीकरण, उन्हें आगे बढ़ाने व उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की. इस दौरान नगर भवन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने किया. सामाजिक कुरीतियों की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा ने समाज में महिलाओं के स्थान को कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि हालांकि इसके विरोध में कई सामाजिक सुधार आंदोलन हुए और सरकार की ओर से इसके लिए न सिर्फ कानून बनाए गए बल्कि लगातार जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. परंतु इन सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी की सहभागिता अत्यंत जरुरी है. महिला दिवस के आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा इसका मकसद लोगों को जागरुक करना और जेंडर समानता के प्रति संवेदनशील बनाना है. उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब लैंगिक समानता का लक्ष्य पूरा हो जाएगा और फिर किसी भी प्रकार के महिला महोत्सव मनाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है लिंग परीक्षण करवाने में पुरुषों के साथ-साथ परिवार की महिलाएं भी शामिल होती हैं. यदि गर्भिणी माता इसका विरोध करें तो निश्चय ही लिंग परीक्षण पर रोक लगाई जा सकती है. इससे भ्रूण हत्या को रोका जा सकता है. आज बेटे की ललक के कारण बेटियों को कमतर आंका जाता है. दहेज प्रथा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज लड़कियां दहेज प्रथा के विरोध में विवाह करने से इंकार कर रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हितों की रक्षा को लेकर जिले के सभी थानों में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क, डायल 112, पुलिस बल में महिला पुलिस की भूमिका आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. उन्होंने महिला महोत्सव की उपादेयता पर समझ विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके पूर्व पुलिस उपाधीक्षक रश्मि ने सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. महिला महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. सेवानिधि फाउंडेशन मधुबनी की निधि राज,शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय मधुबनी की श्रुति कुमारी, महिला विकास मंच मधुबनी की दीप शिखा, सखी बहन मैथिली महिला संगठन की किया मिश्रा को सम्मानित किया गया. वहीं तीन महिलाओं को विशिष्ट पुरस्कार भी दिया गया. शिवगंगा की बच्चियों को नायिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिन्होंने स्कूल ड्रॉप आउट के क्षेत्र में काम किया है. इसके अतिरिक्त सभी सीडीपीओ को पोषण ट्रैक में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी सम्मानित किया गया. सभी परियोजना अंतर्गत दो प्रवेक्षिका, दो सेविकाओं तथा दो सहायिका को भी पुरस्कृत किया गया. जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत पौधारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया. मौके पर प्रभारी डीडीसी नीरज कुमार,पुलिस उपाधीक्षक रश्मि, डीपीआरओ परिमल कुमार, श्रम अधीक्षक, आशुतोष झा,सहायक निर्देशक आशीष अमन, डीपीओ आईसीडीएस, सहित जिले के सभी प्रखंडों की सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें