जयनगर. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय जयनगर के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा के निर्देशानुसार वाही सीमा चौकी देवधा के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीमावर्ती ग्रामीणों को सोलर लाइट का सामूहिक रूप से वितरण किया गया. उप कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया ने सक्रिय भूमिका निभाईं. अवसर पर उत्तरी देवधा गांव के मुखिया शंभु कुमार महतो एवं गांव के अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक रूप से बेहतर प्रकाश व्यवस्था प्रदान करना है. सोलर लाइट का उपयोग गांव में अंधेरे को दूर करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया जाएगा. यह पहल न केवल ग्रामीण जीवन को सरल बनाएगी, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के इस नागरिक कल्याण कार्यक्रम से गांव वासियों को राहत मिलेगी. यह उनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने कहा कि हमारा प्रयास सुरक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में भी योगदान देना है. जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर बेहतर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है