मधुबनी. नव वर्ष पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम का एसपी योगेंद्र कुमार ने गठन किया है. एसपी ने कहा है कि क्यूआरटी की मुख्य कार्ययोजना में त्वरित कार्रवाई शामिल है. क्यूआरटी की टीम किसी भी आपातकालीन कॉल या दंगा, दुर्घटना या संगठित अपराध की स्थिति में तत्काल रिस्पॉन्स लेगी. आधुनिक प्रशिक्षण टीम में शामिल जवानों को विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, हथियार संचालन और आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी द्वारा नियमित गश्त की जाएगी. हाई-टेक निगरानी के लिए टीम आधुनिक संचार उपकरणों और सुरक्षा गियर से लैस है, जो पल-पल की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को साझा करेगी. रणनीतिक तैनाती जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआरटी की विशेष टुकड़ियों को मुस्तैद किया गया है. जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वाले या कानून तोड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध क्यूआरटी द्वारा कठोर एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

