झंझारपुर. आंतरिक शिकायत समिति की बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सह अंतरिक्ष शिकायत समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लैंगिक प्रताड़ना से संबंधित कोई भी मामला या शिकायत दर्ज नहीं करने की बात बैठक में सामने आई. जिस पर आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष ने सहायक कृष्णकांत कुलकर्णी को लैंगिक प्रताड़ना के संबंध में शिकायत दर्ज करने के लिए बैनर बनाने एवं कोर्ट परिसर में लगाने का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने कहा कि शिकायत पेटी के बदले बैनर लगाने से लोग जागरूक होंगे. उन्होंने सहायक को इस मामले में जागरूकता लाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लैंगिक प्रताड़ना से संबंधित एक भी मामला नहीं आना जागरूकता का अभाव है. इसके लिए जागरुकता जरूरी है. बैनर पोस्टर लगाने से लोगों में जागरुकता आएगी. बैठक में आंतरिक शिकायत समिति के सदस्य मुंशीफ सुमित कुमार, अधिवक्ता रितु कुमारी, व्यवहार न्यायालय के अनुदेशक बिना मुर्मू के अलावा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह विशेष न्यायालय मध्य निषेध नयन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है