बेनीपट्टी. मधवापुर प्रखंड की बिहारी गांव निवासी देवानंद मिश्र उर्फ सुमन को सनातन बोर्ड परिषद का समन्वयक बनाया गया है. जिससे इलाके के सनातनियों में हर्ष व्याप्त है. इस संबंध में सनातन बोर्ड परिषद के चेयरमैन अमित भारद्वाज ने देवानंद मिश्र के मनोनयन से संबंधित पत्र जारी कर उन्हें दायित्व का सम्यक निर्वहन करने एवं सनातन बोर्ड परिषद के विचारों को विश्व में प्रसार कर सनातन धर्म के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए सनातन धर्म व संघ को मजबूती प्रदान करने की उम्मीद जताई है. पत्र में उल्लेख किया है कि हिंदू राष्ट्र, गौमाता एवं राष्ट्र पशु सनातन बोर्ड परिषद की स्थापना के पीछे के कारणों और उद्देश्यों को समझकर सभी सनातनियों को धर्म की रक्षा के लिए एकत्रित व संगठित होने के लिये प्रेरित करने का काम करेंगे. इससे संदर्भित आयोजनों को सफल संपादन कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने का काम करेंगे. उनके मनोनयन पर महानंद मिश्र, मृत्युंजय झा, अशोक भगत, संजय साह, सरोज झा, अजय भगत, संजय प्रतिहस्त, नरेंद्र ठाकुर, चेतन कुमार रश्मि, संजीव साह, शिव कुमार साह, विनोद प्रसाद, जिला परिषद सदस्य अरुण झा, रौशन झा, विमल प्रतिहस्त, काशीनाथ मिश्र, नरेश चौधरी, डा. अमरनाथ झा, ललित झा व मिथिलेश झा ने बधाई ..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

