मधुबनी. बरसात कर मौसम शुरु होते ही डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया का प्रकोप तेजी से फैलने लगता है. इसके बचाव एवं तैयारी के लिए राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर माला छावड़ा ने वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू चिकनगुनिया के निमंत्रण के लिए मरीजों का पर्यवेक्षण करने के साथ ही मरीज के चिह्नित होने पर उसके घर के आस-पास 500 मीटर के रेडियस में फॉगिंग करने तथा जल जमाव वाले स्थान पर एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया. आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. फॉगिंग के लिए सभी प्रखंडों में मशीन उपलब्ध कराया गया है. डॉक्टर डीएस सिंह ने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित वायरल संक्रमण है. यह गंभीर फ्लू जैसी बीमारी का कारण बनता है. बीते वर्ष में डेंगू के 70 मरीजों को चिह्नित किया गया था. डेंगू का बरसात के मौसम में पनपने का सबसे अधिक खतरा होता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग इसके नियंत्रण क लिए तैयारी शुरू कर दी है. हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी प्रशिक्षण में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाक्टर माला छावड़ा ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए हर हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है. घर में या घर के आसपास बरसात के कारण जलजमाव होने की स्थिति में यह डेंगू बुखार के लिए आमंत्रण का स्वरूप है. आजकल का मौसम भी डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों के लिए अनुकूल है. मौसम ठंडा होने पर मच्छर लगना शुरू हो जाता है. जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए जिले में छिड़काव किया जाता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निकाय और दूसरे विभागों की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया जाता है. डेंगू मच्छर संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. केवल दो फुट की ऊंचाई तक उड़ पाने वाला यह मच्छर साफ पानी में पनपता है. गंदे या चलते पानी में एडीज मच्छर अंडे नहीं देती हैं. इसके लिए थोड़ा सा पानी भी भी पर्याप्त होता है. एडीज मच्छर केवल दिन में ही काटता है. इसलिए घर के अंदर भी लोगों को पूरे कपड़े पहनकर रहना चाहिए. अपने घरों या आसपास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस तरह के मच्छरों को बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान कूलर, एसी और फ्रिज की ट्रे की होती है. इस तरह के जगहों पर एडीज मच्छर अंडे देती हैं, इसलिए फ्रिज की ट्रे को भी नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिये जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए जिले में छिड़काव किया जाता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निकाय और दूसरे विभागों की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को बचाव के प्रति जागरुक किया जाता है. डेंगू मच्छर संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. केवल दो फुट की ऊंचाई तक उड़ पाने वाला यह मच्छर साफ पानी में पनपता है. गंदे या चलते पानी में एडीज मच्छर अंडे नहीं देती हैं. इसके लिए थोड़ा सा पानी भी भी पर्याप्त होता है. एडीज मच्छर केवल दिन में ही काटता है. इसलिए घर के अंदर भी लोगों को पूरे कपड़े पहनकर रहना चाहिए. अपने घरों या आसपास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस तरह के मच्छरों को बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान कूलर, एसी और फ्रिज की ट्रे की होती है. इस तरह के जगहों पर एडीज मच्छर अंडे देती हैं, इसलिए फ्रिज की ट्रे को भी नियमित रुप से साफ करते रहना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है