14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : प्रोन्नति के लिए सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने किया धरना

जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को प्रोन्नति सहित विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए डीइओ कार्यालय के पास प्रदर्शन किया.

मधुबनी. जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को प्रोन्नति सहित विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए डीइओ कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने किया. प्रदर्शन के बाद हुई सभा को में उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक विभाग के दोहरे रवैये के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. वर्षों से शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक प्रोन्नति व ऐच्छिक स्थानांतरण के लाभ से वंचित हैं. वरीय उपाध्यक्ष लीलाधर पासवान व प्रवक्ता राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि बेसिक ग्रेड शिक्षक को 12 वर्ष पर स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने, स्नातक योग्यताधारी बेसिक ग्रेड शिक्षक को 8 वर्ष पर स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति एवं स्नातक ग्रेड शिक्षक को 5 वर्ष पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर प्रोन्नति देने का प्रावधान है, लेकिन जिले के नियोजित शिक्षक प्रोन्नति से वंचित हैं. मो. नूर आलम व सुरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि नियमावली के कंडिका 16 में नियोजित दिव्यांग शिक्षक एवं महिला शिक्षिका को अंतर नियोजन इकाई अंतर जिला सहित ऐच्छिक स्थानांतरण और पुरुष शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण करने का प्रावधान होने के बाबजूद अभी तक नियोजित शिक्षकों को पदोन्नति, वित्तीय लाभ, स्थानांतरण एवं अन्य सुविधाओं से वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि आवंटन रहने के बावजूद जिले के नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलता है. उन्होंने महंगाई भत्ते के बकाया अंतर वेतन का भुगतान करने की मांग की. सभा को ललित कुमार ललन, खालिद अंजुम, सतीश चंद्र प्रसाद, प्रभाष चौधरी, प्रेमचंद प्रसाद, मो. मुर्तजा, परमेश्वर यादव, चंद्रशेखर, सुनील ठाकुर, प्रमोद कुमार, रवींद्र मिश्र, मुरली मनोहर भारती, प्रदीप कुमार सुमन, राम बहादुर मोची, शालिनी कुमारी, शीला कुमारी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel