मधुबनी. बाबूबरही के परवतिया गांव में अतिक्रमण के मामले में समाजसेवी मनोज झा ने प्रशासनिक पहल करने की मांग की है. उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि जमीन विवाद में स्थानीय प्रशासन की भूमिका काफी संदेहास्पद है. परवतिया टोल में एक अतिक्रमण का मामला काफी गंभीर हो गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए पीड़ित पक्ष के पास सक्षम पदाधिकारी का आदेश भी है. इसके बाद भी अंचल प्रशासन ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. श्री झा ने गुरुवार को इस मामले को लेकर सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के सचिव से भी बातें की. श्री झा ने कहा कि सचिव ने इस मामले पर काफी सकारात्मक रूप से बातें की. उन्होंने पीड़ित पक्ष के पास उपलब्ध साक्ष्य को उन्हें भेजने को कहा. साथ ही कहा कि इस मामले पर संबंधित अंचल अधिकारी से भी बातें करेंगे. मनोज झा ने कहा कि स्थानीय विधायक भी इस गांव पहुंचे थे. उन्होंने लोगों से किसी प्रकार से इस अतिक्रमण मामले में बातें नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है