मधवापुर. विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए भाकपा कार्यकर्ताओं ने मधवापुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए. वहीं, भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कहा कि प्रशासनिक अराजकता कायम है. जिला सचिव मिथिलेश झा ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने सहित कई ज्वलंत जनसमस्याओं की चर्चा की. सुरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता व बाल कृष्ण मंडल के संचालन में सभा को बिहार महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण, राकेश कुमार पांडे, राजेश कुमार पांडे, भोगी पासवान, अतिबुल रहमान सहित कई कार्यकर्ताओं ने विचार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है