मधुबनी . सदर अस्पताल में सालों से कार्यरत अस्पताल प्रबंधक मो. अब्दुल मजीद के स्थानांतरण न होने के मामले को लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के समक्ष एक परिवाद दायर किया गया है. परिवाद राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह निवासी अमित वर्मा ने दायर किया है. मामला अस्पताल प्रशासन में स्थानांतरण प्रक्रिया की अनदेखी से जुड़ा है.परिवाद में उल्लेख किया गया है कि मो. अब्दुल मजीद बीते 8 साल से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं. जबकि नियम के अनुसार कर्मियों का स्थानांतरण समय-समय पर तीन वर्ष पर किया जाता रहा है. लेकिन विभाग के सभी नियमों को अनदेखी करते हुए विभिन्न पदों व अस्पताल प्रबधंक पद पर रहने के सालों बाद भी स्थानांतरण नही होना सवालिया निशान उठाता है. साथ ही आवेदक ने परिवाद में अस्पताल प्रबंधक मो. मजीद पर आने वाले नये मरीज के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. लोक शिकायत पदाधिकारी ने लिया संज्ञान मामले को लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इसको गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिती को आगामी 3 अप्रैल को 11 बजे स्पष्ट प्रतिवेदन व साक्ष्य सहित विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है. अस्पताल में बढ़ी हलचल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष होने जा रही इस सुनवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच हलचल मची हुई है. मामले की सुनवाई में क्या निर्णय लिया जाएगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है