घोघरडीहा . थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव में गुरुवार को एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मो. घूरन साफी 46 वर्ष के रूप में की गई है. मृतक का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और वह घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों और एक पत्नी को छोड़ गया है, जिनके सामने अब रोज़ी-रोटी की गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है. परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से घरेलू तनाव चल रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया. घटना की जानकारी मिलते ही घोघरडीहा थाना प्रभारी सर्वेश कुमार झा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है