27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : सफाई कर्मियों की हड़ताल से चरमरायी शहर की सफाई व्यवस्था

नगर निगम में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे सफाई कर्मियों ने अपनी मांगें पूरी कराने के लिए हड़ताल शुरू कर दी है.

मधुबनी.

नगर निगम में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे सफाई कर्मियों ने अपनी मांगें पूरी कराने के लिए हड़ताल शुरू कर दी है. इस कारण मंगलवार को शहर में साफ-सफाई ठप रही. शहर के मुख्य सड़कों के साथ गली-मोहल्ला में कचरा जमा है. निगम के वार्डों में करीब पांच टन से अधिक कचरा जमा हो रहा है. मजदूरों को काम पर नहीं आने के कारण डोर टू डोर कचरा का उठाव भी नहीं हो सका.

आक्रोशित कई लोगों ने सड़क किनारे ही कचरा डाल दिया. कचरे से निकल रही दुर्गंध के कारण सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने नगर निगम के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि निगम प्रशासन सिर्फ टैक्स में बढ़ोतरी करती है. सुविधा के नाम पर नागरिक ठगे जा रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि 24 जनवरी को हड़ताल के दौरान पदाधिकारी से वार्ता हुई थी. जिसमें तीन दिनों के अंदर मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन हमलोगों एक भी मांग अभी तक नहीं माना गया है. जिसके कारण वे लोग हड़ताल पर हैं. इसकी सूचना निगम कार्यालय को एक फरवरी को ही दे दिया गया था.

आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मियों ने जताया विरोध

सफाई कर्मियों ने अपनी 9 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए मंगलवार को काम बंद कर दिया. सफाई कर्मियों ने सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी लागू करने, समय पर वेतन भुगतान, एडवांस समायोजन के नाम पर वेतन कटौती खत्म करने, सम्मानजनक व्यवहार और पिछले 25 दिनों का बकाया वेतन दिलाने की मांग की. इसके अलावे उपस्थिति दर्ज करने के लिए अलग रजिस्टर रखने और परिचय पत्र जारी करने की भी मांग की. मजदूरों का कहना है कि 24 जनवरी को वार्ता के बाद वे लोग कम पर लौट गए थे, लेकिन एनजीओ की ओर से 8 से 10 घंटे काम करने को कहा जा रहा है. मजदूरों की उपस्थिति भी दर्ज नहीं की जा रही है.

चौक – चराहों व गली मोहल्ले में कचरा का ढेर

सफाई कार्य ठप रहने के कारण शहर के विभिन्न वार्डों में गंदगी और कचरा जमा हो गया है. सड़कों पर झाड़ू नहीं लगने और नालियों की सफाई बंद रहने से नगर में अव्यवस्था का माहौल कायम हो गया है. मुख्य चौक चराहों व गलियों में कचरा जमा हो गया. मजदूरों की मांगों में न्यूनतम मजदूरी का भुगतान, एडवांस समायोजन के नाम पर कटौती बंद करने, मजदूरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार, पिछले 25 दिनों का बकाया वेतन दिलाने, नियमित बहाली करने, हाजिरी के लिए अलग रजिस्टर रखना शामिल है.

नहीं हुआ डोर टू डोर कचरा का उठावनगर निगम में साफ सफाई का काम कर रहे आउटसोर्सिंग एजेंसी के मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मंगलवार को डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं हो सका. शहर में करीब 25 000 हजार घरों में कचरा डंप रहा़ हालांकि कई लोग सड़क किनारे कचरा फेंक दिया. डोर टू डोर कचरे का उठाव नहीं होने से पूरे शहर में अव्यवस्था का माहौल कायम हो गया है. घर में रखे कचरा से निकल रही दुर्गंध के कारण लोगों में आक्रोश भी दिख रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारीसिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा है कि सफाई एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. एजेंसी की ओर से सफाई व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो कार्रवाई होना तय है. एजेंसी को टर्मिनेट भी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें