झंझारपुर. लोक आस्था के महान पर्व छठ नहाय खाय से शुरु हो गया. कमला बलान पुराने पुल के नजदीक कमला बलान घाट की साफ सफाई तेजी से की जा रही है. व्रतियों के दौरा वगैरह रखने के लिए यहां पंडाल भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही कमला बलान नीचे घाट से लेकर नवटोल अंडरपास के आगे तक लाईटिंग की व्यवस्था प्राइवेटली की जा रही है. नगर परिषद के अन्य पोखरों में नगर परिषद की ओर से साफ सफाई एवं कपड़ा चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है. झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार के कमला बलान नदी किनारे शनिवार सुवह सैकड़ों महिला छठ व्रती महिलाओं को पवित्र जल में स्नान किया और पूजा का सामान जुटाने में जुट गयी. झंझारपुर आर एस, बाजार समिति झंझारपुर, लौफा, अड़रिया संग्राम सहित अन्य बाजारों में बाहर से केला की खूब आवक हुई है. केला की खरीददारी भी हो रही है. इसी तरह फल में सेव, अनानास, नारंगी, नारियल, गागर, ईंख, मूली, बध्धी, आरतकपात सहित अन्य सामग्रियों की भी खूब विक्री हो रही है. श्रद्धालु खरना की तैयारी को अंतिम रुप दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

