9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सावधान! बेनीपट्टी डीएसपी के नाम पर सोशल मीडिया से ठगी, प्राथमिकी दर्ज

अनुमंडल में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिस अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर आम लोगों को शिकार बना रहे हैं.

Madhubani News : बेनीपट्टी.

अनुमंडल में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिस अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर आम लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला बेनीपट्टी डीएसपी अमित कुमार से जुड़ा है, जिनके नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला :

एक शातिर अपराधी ने डीएसपी अमित कुमार की तस्वीर व नाम का उपयोग कर फेसबुक और व्हाट्सऐप पर फेक प्रोफाइल बनायी. इस फर्जी आइडी के जरिए धीरेंद्र कुमार रवि नामक व्यक्ति को झांसे में लिया गया. जालसाज ने खुद को ”आशीष कुमार” और सीआरपीएफ का जवान बताकर पीड़ित से संपर्क कर विश्वास में लेकर कुल 41 हजार 5 सौ रुपये की ठगी कर ली.

ऐसे हुई ठगी :

ठग ने पीड़ित को झांसा देकर यूपीआइ आइडी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाए. जांच में पता चला कि यह राशि कुलदीप राठौर के पेटीएम अकाउंट पर भेजी गयी थी. जब बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने मामले की छानबीन की, तो पता चला कि मोबाइल नंबर 08890082385 के धारक ने पुलिस अधिकारी के नाम का अनुचित लाभ उठाकर इस घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस की कार्रवाई और अपील :

थानाध्यक्ष शिवशरण साह के बयान पर संबंधित मोबाइल नंबर धारक और खाताधारक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों के लोकेशन को ट्रैक करने में जुटी है.

थानाध्यक्ष की अपील:

“किसी भी अधिकारी या व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पैसों की मांग किए जाने पर तुरंत सतर्क हो जाएं. बिना पुष्टि किए किसी भी यूपीआइ आइडी या बैंक खाते में पैसे न भेजें. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel