खजौली. प्रखंड क्षेत्र के सुक्की जामुन चौक से सटे मुख्य सड़क पर इंदिरा गैस एजेंसी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर की सीओ डेजी सिंह ने जांच की. जांच के दौरान सीओ डेजी सिंह ने कहा कि धनी आबादी में गैस गोदाम में सिलेंडर रखने पर किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने प्रोपराइटर ज्योति कुमारी एवं मैनेजर से धनी आबादी में गैस गोदाम बनाने संबंधी कागजात दिखाने को कही, लेकिन इंदिरा गैस एजेंसी के मैनेजर ने गैस गोदान का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. सीओ ने एजेंसी के मैनेजर से कहा कि बिना अनुमति के धनी आबादी में गैस गोदाम खोलना व सिलेंडर रखना कानूनन अपराध है. उन्होंने धनी आबादी से गैस गोदाम हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने इंदिरा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर ज्योति कुमारी को गोदाम से संबंधित कागजात अंचल कार्यालय में प्रस्तुत करने की हिदायत दी. मौके पर सीओ डेजी सिंह व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है