मधुबनी. बिहार महिला महिला संबद्ध भारतीय महिला फेडरेशन का 71वां स्थापना दिवस कीर्तन भवन रोड में बुधवार को मनाया गया. संगठन के राज्य महासचिव राजश्री किरण ने झंडोतोलन कर समारोह का शुभारंभ गया. उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए राज श्री किरण ने कहा कि भारतीय महिला फेडरेशन के संघर्ष व आंदोलन का एक गौरवमयी इतिहास रहा है. लगातार महिलाओं के साथ हो रहे जुल्म एवं अत्याचार के खिलाफ, शोषण उत्पीड़न के खिलाफ तथा संसदीय प्रणाली में महिलाओं की आरक्षण देने के सवालों को लेकर संसद के अंदर एवं सड़क पर बिहार महिला समाज संघर्ष करती आ रही है. सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े महिलाओं का मुखर आवाज बनकर महिला विरोधी सरकारों के खिलाफ भी यह संगठन आंदोलन करती रही है. राजश्री किरण ने कहा एक तरफ हम अपने संगठन का स्थापना दिवस उत्साहित होकर मना रहे है. तो दूसरी तरफ देश एवं बिहार के सभी गांवों में महिला के साथ अन्याय किया जा रहा है. आज भी महिलाएं अपमानित एवं कुंठित हो रही है. सत्ता में बैठे लोग, उनके अधिकारी एवं भ्रष्ट प्रतिनिधियों के कारण महिलाएं असुरक्षित है. संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर पंचायत स्तर तक महिला संगठन के सदस्यता अभियान को तेज करने का संकल्प लिया गया तथा आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर महिला नेत्री कामिनी कुमारी, रिंकू कुमारी , शांति देवी , सीता देवी , पूनम देवी , माला देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है