9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अलाव नहीं, टायर जला कर ठंड से बचने की जद्दोजहद

एक ओर लोग ठंड से कांप रहे हैं, तो दूसरी ओर लोग लकड़ी के जलावन की जगह टायर जला कर ठंड से बचने की जद्दोजहद में जुटे हैं.

adhubani News : मधुबनी.

एक ओर लोग ठंड से कांप रहे हैं, तो दूसरी ओर लोग लकड़ी के जलावन की जगह टायर जला कर ठंड से बचने की जद्दोजहद में जुटे हैं. हर चौक चौराहा पर कहीं टायर तो कही कूट, कहीं कागज तो कहीं कपड़ा जला कर लोग अलाव के चारों ओर बैठे दिख रहे हैं. इधर, लोगों की इस समस्या से निजात दिलाने की मांग समाजसेवी काजोल पूर्वे ने नगर प्रशासन से की है. उन्होंने कहा है कि इस कड़ाके की ठंड में जिस प्रकार से निगम प्रशासन मौन धारण कर चुकी है वह कहीं से भी उचित नहीं है. मानवता की सेवा में आगे आना चाहिए. उन्होंने जल्द से जल्द पर्याप्त रूप से अलाव का इंतजाम करने की मांग की है.

कड़ाके की ठंड में जिला :

कड़ाके की ठंड की चपेट में पूरा जिला है. चारों ओर घनी धुंध की चादर बिछी हुई है. सड़कों पर विरानगी पसरी है. गलियों से लेकर चौराहों तक अलाव से उठता धुआं आसमान में घुल रहा है. ठिठुरन इतनी तेज है कि सुबह-सुबह घर से निकलना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हो गया है. शरीर पर मोटे गर्म कपड़े लिपटे होने के बावजूद ठंड की सिहरन हर किसी को महसूस हो रही है. सुबह होते ही पूरा शहर धुंध में गुम नजर आता है. दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि कुछ मीटर आगे भी साफ दिखाई नहीं देता. वाहन रेंगते हुए चलते हैं. सड़कों पर आम दिनों जैसी चहल-पहल नहीं दिखती, बल्कि एक अजीब सा सन्नाटा पसरा रहता है.

अलाव के सहारे कट रहा लोगों का जीवन :

चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजार के कोनों में जलते अलाव ही लोगों को राहत दे रहे हैं. मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला लगाने वाले, गार्ड और राहगीर सभी अलाव के पास सिमटकर बैठ जाते हैं. आग की लपटों से हाथ सेंकते हुए वे कुछ पल के लिए ठंड को भूलने की कोशिश करते हैं. वहीं कई दुकानदार हीटर और ब्लोअर का सहारा लेकर अपने काम में जुटे रहते हैं.

4 .4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान :

रविवार को न्यूनतम तापमान 4 .4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. वहीं 1 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिच हवा चल रही है. जो अत्यधिक गलन पैदा कर रही है. इस ठंड में जरूरत के हिसाब से ही घरों से निकलना चाहिए.

रविवार को न्यूनतम तापमान 4 .4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. वहीं 1 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिच हवा चल रही है. जो अत्यधिक गलन पैदा कर रही है. इस ठंड में जरूरत के हिसाब से ही घरों से निकलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel