29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : दो घरों में डकैती, 10 लाख से अधिक के जेवरात की लूट

रहिका थाना क्षेत्र के अकशपुरा गांव में बीती रात डकैतों ने सोमवार की रात एक बड़ी घटना को अंजाम दिया.

मधुबनी. रहिका थाना क्षेत्र के अकशपुरा गांव में बीती रात डकैतों ने सोमवार की रात एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. करीब आधा दर्जन हथियारबंद डकैतों ने दो अलग-अलग घरों में धावा बोलते हुए करीब 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान लूट लिये. जानकारी के अनुसार, डकैतों ने देर रात पहले ज्योति चौधरी के घर को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार देर रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद डकैतों ने ज्योति चौधरी के घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. डकैतों ने घर में घुसते ही लूटपाट शुरू कर दी. घर में रखे जेवरात व नकदी सहित कीमती सामान लूट लिया. इसके बाद अपराधी ज्योति चौधरी की गोतनी के घर में भी लूटपाट की. घर के गोदरेज, ट्रंक का ताला तोड़कर कीमती सामान ले लिया. इसके बाद पास ही दिनेश चौधरी के घर में भी घुसकर लूटपाट की. घटना के दौरान घर के सदस्यों को बंधक बना लिया गया और विरोध करने पर गृहस्वामी के साथ मारपीट भी की. लूटपाट करने के बाद डकैत निकल गये. बाद में घटना की जानकारी डायल 112 को दी गयी. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस व रहिका थाने पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना को लेकर गृह स्वामी ज्योति देवी ने रहिका थाना में आवेदन दिया है. जिसमें करीब 10 लाख रुपये से उपर जेवरात व अन्य सामान व बगल के घर से नगद व मोबाइल सहित अन्य समान डकैती की बात कही गई है. घटना को लेकर रहिका थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जांच चल रही है. घटना में संलिप्त डकैतों को जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. अकशपुरा गांव में बीती रात हुई बड़ी डकैती की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गश्ती ठीक से होती, तो डकैतों को इतना दुस्साहस नहीं होता. लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरी नाराज़गी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel