मधुबनी.
पुलिस सप्ताह के दौरान स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जिला पुलिस की ओर से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसपी योगेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल ने किया. ब्लड डोनेशन कैंप में जिला पुलिस के अधिकारी सहित कई जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार ने रक्तवीरों की हौसला अफजाई की. उन्हाेंने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का काम करता है. सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने ब्लड बैंक में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. एसपी ने कहा कि जिले में बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय मजबूत करना है. इसी क्रम में पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.समाज सेवा में बिहार पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान माना जाता है और बिहार पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी है बल्कि समाज सेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. रक्तदान अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने अपील करते हुए कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है. रक्तदान करने से जहां जरूरतमंदों की मदद मिलती है. वहीं रक्तदाता को कोई नुकसान नहीं होता है. रक्तदाता का वॉल्यूम रिप्लेसमेंट 6 घंटे व सेल्यूलर रिप्लेसमेंट 24 घंटे के अंदर हो जाता है. रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है. इस अवसर पर पुलिस लाइन के डॉ. मुकेश कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, लेखपाल मनीष कुमार, विश्वजीत सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है