मधुबनी. सौराठ महोत्सव 2025 के अवसर पर दिनांक 6 मई 25 को सौराठ सभा स्थल के प्रांगण में समय 11 बजे से क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. क्विज प्रतियोगिता का थीम मिथिला कला एवं संस्कृति के साथ साथ सौराठ सभा के ऐतिहासिक विरासत के सामान्य ज्ञान पर आधारित रहेगा. सौराठ सभा विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा ने कहा कि सभा गाछी में सुबह विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा.पेंटिंग प्रतियोगिता 11 बजे से 1दिन तक होगा जबकि क्विज प्रतियोगिता 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.इसको लेकर सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक को अपने-अपने बच्चों का पार्टिसिपेंट सूची मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है