झंझारपुर.
प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति रहे. सभी ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार झा ने उनके संघर्ष व संविधान निर्माण में उनके अन्यतम योगदान के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को साझा किया. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश निरंतर आगे बढ़ रहा है उसका संपूर्ण श्रेय हमारा संविधान और उनके निर्माता को जाता है. बाबा साहेब ना होते तो हमारा समाज आज कई स्तर पर गौण रहता. उनके अथक व अभूतपूर्व प्रयास को यह देश सदैव अपने हृदय में चिरस्मरणीय बनाये रहेगा. वहीं विद्यालय के प्रिंसिपल नारायण झा ने भी बाबा साहेब के मनोबल को ‘कभी ना हारने वाला बताते हुए उन्हीं के जैसे कर्मठ छात्र व कुशल पुरुष बनने की हिदायत अपने छात्रों को दिया. इस अवसर पर प्रमोद कुमार, हिमांशु शेखर, किशोर झा, दीपा कुमारी रानी कुमारी, बब्ली कुमारी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, साबिहा तब्बसुम, मंजु कुमारी, निशा कुमारी, आयुषी कुमारी और काजल कुमारी सहित स्कूल केयरटेकर महाराज झा की भी उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है