25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : विवाहिता ने ससुराल वालों पर पैसे के लिए बेरहमी से पिटाई करने का लगाया आरोप

नगर परिषद के वार्ड - 25 बेहट में विवाहिता ने ससुराल वालों पर पैसों के लिए बेरहमी से मारपीट कर कमरा में बंद करने का आरोप लगाया है.

झंझारपुर. नगर परिषद के वार्ड – 25 बेहट में विवाहिता ने ससुराल वालों पर पैसों के लिए बेरहमी से मारपीट कर कमरा में बंद करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि पुलिस, परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. मामले में पीड़िता के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पीड़िता दूजा कुमारी की शादी बेहट निवासी अविनाश के साथ हुई थी. पति – पत्नी दोनों जॉब में हैं. दूजा कुमारी जहां वर्तमान में कनीय अभियंता नगर विकास एवं आवास विभाग पटना में कार्यरत हैं, तो वहीं पति कुमार अविनाश केनरा बैंक में हैं. पीड़िता का मायका बेगूसराय नगर में है. वर्तमान में नयी नौकरी नगर विकास एवं आवास विभाग में लगने पर दरभंगा पोस्टिंग हुई है. पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से पति बुलेट बाइक व वेतन देने और नौकरी छोड़ने का दबाव बनाने लगे. जिससे मना करने पर शराब पीकर गाली गलौज कर मारपीट करते थे. पीड़िता ने पति पर केनरा बैंक में नौकरी करने के साथ ही अय्याशी का भी आरोप लगाया है. उसने बताया कि पीड़िता बुधवार को संध्या 3 बजे माता – पिता द मौसा के साथ बेगसराय से अपने ससुराल बेहट पहुंची, तो सास, ससुर, जेठ, देवर ने घर में घुसने नहीं दिया. देर रात तक घर के बाहर खड़ी रहीं. रात करीब 10 बजे झंझारपुर स्टेशन पर एक होटल में रात गुजारी. सुबह पुनः ससुराल पहुंची तो दरवाजा खुला देखकर अंदर गयी, जहां पति सहित सास, जेठ और देवर मिलकर बेरहमी से पिटाई कर एक कमरा में बंद कर दिया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस के पहुंचने पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है. पुलिस अस्पताल में भर्ती पीड़िता का फर्द बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. झंझारपुर आरएस थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें