लखनौर/ झंझारपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) संगठनात्मक जिला झंझारपुर की बैठक हुई. बैठक में शनिवार को ललित नारायण जनता महाविद्यालय में समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक के बाद छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जल्द समाधान की मांग की. उनी प्रमुख समस्या रसायन विज्ञान विभाग में प्रयोगशाला व्यवस्था का अभाव, भौतिकी विभाग में प्रयोगशाला की समुचित व्यवस्था नहीं, परिसर में पार्किंग शेड की कमी, पुस्तकालय में सीबीसीएस कोर्स की नयी पुस्तकों की उपलब्धता एवं छात्र–छात्राओं के लिए बैठ कर पढ़ने योग्य पर्याप्त स्थान की कमी महाविद्यालय खेल मैदान को ठीक कर खेल योग्य बनाया जाए. अभाविप ने चेतावनी दी है कि यदि इन सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो संगठन धरना–प्रदर्शन करने के साथ ताला बंदी जैसे कठोर कदम उठाने को बाध्य होगा. कार्यक्रम में प्रांत खेल प्रमुख विष्णु विज्ञान, जिला संयोजक निखिल झा, निरंजन झा, नटवर कुमार, परमानंद झा, निशा कुमारी, सौरभ सिंह, अभिषेक झा, चंदन कुमार, दीपक कुमार, शिवेंदु कुमार, अभिषेक कुमार, गोपाल कुमार, प्रीतम कुमार, लक्ष्मी नारायण कुमार, कौशल कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

