झंझारपुर.
नगर परिषद के बेलारही गांव स्थित वार्ड 11 में दो घरों में आग लग गयी. जिसमेंतीन दिन पूर्व बैंक से निकली गयी आवास योजना की एक लाख राशि भी जलकर राख हो गयी. आग संतोष राम एवं सैनी राम के घर में लगी. संतोष राम के पत्नी मंजू देवी एवं स्वर्गीय सैनी राम की पत्नी फूल दाय देवी ने कहा कि आग में कपड़ा बर्तन, खाने की सामग्री एवं घर में रखे हुए आवास योजना की 50- 50 हजार की राशि (कुल एक लाख )जलकर नष्ट हो गयी. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं वार्ड पार्षद पीड़ित के घर पहुंचकर सांत्वना दी. साथ प्रशासन से मुआवजे की मांग की. पीड़ितों ने थाना को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामले में सीओ ने कहा कि जांचोपरांत मुआवजा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

