Advertisement
सफल छात्रा को किया गया सम्मानित
साहरघाट : प्रखंड के साहरघाट स्थित एमजीएम सीनियर सैकेंड्री स्कूल के निदेशक विनोद कुमार ने इंटरमीडिएट के साइंस में सफल छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया़ इस दौरान सभी सफल छात्रा को मेडल देकर उत्साहवर्द्धन किया़ बताते चले कि इस विद्यालय के साइंस में 69 फीसदी से भौगाछी निवासी पूजा कुमारी, 62 फीसदी से चंचला […]
साहरघाट : प्रखंड के साहरघाट स्थित एमजीएम सीनियर सैकेंड्री स्कूल के निदेशक विनोद कुमार ने इंटरमीडिएट के साइंस में सफल छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया़ इस दौरान सभी सफल छात्रा को मेडल देकर उत्साहवर्द्धन किया़
बताते चले कि इस विद्यालय के साइंस में 69 फीसदी से भौगाछी निवासी पूजा कुमारी, 62 फीसदी से चंचला कुमारी, 62 फीसदी से अमृता कुमारी, 62 से काजल कुमारी, 60 से रिचा कुमारी व सचिन कुमार समेत 12 छात्रों ने साइंस में बेहतर अंक लाकर अपने क्षेत्र तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है़ बच्चों का उत्साहबर्द्धन करते हुए निदेशक ने कहा कि आज लड़कियां भी शिक्षा जगत में अपना परचम लहराने का काम कर रही है़ ऐसे खराब रिजल्ट की परिस्थिति में भी इन लड़कियों ने बेहतर परिणाम लाकर अपने वजूद की कहानी बयां की है़ हम इन लड़कियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है़ वहीं 69 फीसदी से उतीर्ण छात्रा पूजा ने कहा कि आज समाज में लड़कियों को कमजोर समझा जा रहा है़
जबकि आज के समय में लड़कियां बहुत आगे बढ़ चुकी है़ इसलिये हमको अगर मौका दिया जाय तो हम भी देश व समाज के लिए कुछ बेहतर काम कर सकते है़ हम सभी अभिभावक से अपील करते है कि आप भी अपने अपने बेटियों को कुछ बेहतर करने का अवसर दें. तब आप भी गर्व से कहेंगे कि हमारी बेटी भी कुछ अच्छा किया है और तब जाकर देश व हमारा समाज आगे बढ़ पायेगा़ मौके पर अभिभावक कुमार कृष्ण, प्राचार्य अनिल पासवान, शिक्षक एस आनंद, आशुतोष कुमार, विपेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement